CM Ashok Gehlot के घर-दफ्तर में 40 को हुआ Corona, अब गहलोत ने खुद को किया क्वारंटीन | वनइंडिया हिंदी

2020-09-09 98

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has taken a major decision on Tuesday after 40 employees and policemen working at his office and government house were found infected with the corona virus. He has now isolated himself for the next 1 month. That is, he will not meet anyone during this time. However, they will continue to work through video conferencing to ensure smooth functioning of government.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दफ्तर और सरकारी आवास पर काम करने वाले 40 कर्मचारियों और पुलिसवालों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने अब अगले 1 महीने तक खुद को आइसोलेट कर लिया है। यानी वो इस दौरान किसी से नहीं मिलेंगे। हालांकि सरकारी कामकाज सुचारू चलता रहे इसके लिए वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काम करते रहेंगे।

#Rajasthan #CMAshokGehlot #Quarantined

Videos similaires